Dakhal News
एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म हक का टीजर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है..... फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर केंद्रित है.....जो अपने अधिकारों और इंसाफ के लिए समाज और अदालत से टकराने का साहस करती है.....टीजर में दिखाया गया है..... कि इमरान हाशमी और यामी गौतम एक शादीशुदा जोड़े के किरदार में नजर आ रहे हैं.....लेकिन रिश्ते में कड़वाहट के चलते दोनों के बीच विवाद हो जाता है.....यामी गौतम का किरदार अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए..... इंसाफ की मांग में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है.....यह कहानी 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में भारत की सबसे चर्चित कानूनी लड़ाइयों में से एक पर आधारित है.....फिल्म हक दरअसल मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले पर आधारित है.....जिसने भारतीय समाज और न्यायपालिका में धर्मनिरपेक्ष कानून और महिलाओं के अधिकारों को लेकर नई बहस को जन्म दिया था.....निर्देशक शुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म महिलाओं के अधिकार और न्याय व्यवस्था पर एक गहरी टिप्पणी पेश करती है.....जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज द्वारा निर्मित हक 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |