
Dakhal News

चुनाव आयोग ने सभी राज्य चुनाव अधिकारियों को कहा है कि वे 30 सितंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के लिए पूरी तरह तैयार रहें : इसका मतलब साफ है कि अगले महीने से देशभर में मतदाताओं की सत्यापन प्रक्रिया और मतदाता सूची में सुधार की तैयारी शुरू हो सकती है : चुनाव आयोग अक्टूबर-नवंबर में मतदाता सूची की सफाई का काम शुरू कर सकता है : हाल ही में आयोजित राज्य मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन में उन्हें अगले 10 से 15 दिनों में तैयारी पूरी करने को कहा गया था : 30 सितंबर की समय सीमा तय कर आयोग ने साफ कर दिया कि सभी राज्य अपनी वोटर लिस्ट पूरी तरह तैयार रखें ताकि कोई देरी न हो : कई राज्यों ने अपनी पिछली SIR के बाद की मतदाता सूचियां अपनी वेबसाइट पर पहले ही प्रकाशित कर दी हैं : दिल्ली में आखिरी गहन पुनरीक्षण 2008 में हुआ था : जबकि उत्तराखंड की अंतिम SIR 2006 की है : अधिकांश राज्यों में अंतिम SIR 2002 से 2004 के बीच हुई थी : चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार के बाद पूरे देश में SIR लागू किया जाएगा : खासकर असम केरल पुडुचेरी तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं : इस गहन पुनरीक्षण का सबसे अहम मकसद है विदेशी अवैध प्रवासियों को बाहर करना : यह कदम बांग्लादेश और म्यांमार सहित विभिन्न राज्यों में अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है : इसका असर सिर्फ मतदाता सूची की सटीकता पर नहीं होगा : बल्कि देश की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को भी मजबूत करेगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |