
Dakhal News

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्मों में काम किया है। उन्हीं फिल्मों में से एक है नाग अश्विन के निर्देशन में बनी मेगा-बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी', जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था। इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों में इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। खासकर, फैंस एक बार फिर से प्रभास और दीपिका की ऑनस्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित थे। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स और प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 एडी 2' का हिस्सा नहीं होंगी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए साफ कर दिया है कि सीक्वल में दीपिका नज़र नहीं आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म 2027 में रिलीज होने वाली थी और इसके कुछ सीन्स की शूटिंग भी पहले ही हो चुकी है। हालांकि अचानक इस घोषणा ने फैंस को हैरान कर दिया है। निर्माताओं ने दीपिका के बाहर होने का कारण भी स्पष्ट किया है।
वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "ये आधिकारिक रूप से ऐलान किया जाता है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। गहन विचार-विमर्श और चर्चा के बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है। पहली फिल्म को बनाने में लंबा सफर और कड़ी मेहनत लगी, लेकिन हम इस साझेदारी को आगे जारी नहीं रख पाए। 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और समर्पण की हकदार है, जो इससे कहीं ज्यादा होना चाहिए। हम दीपिका को उनके भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।"
इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कई लोग दीपिका को फिल्म में न देखने की खबर से निराश हैं, जबकि कुछ दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर असल वजह क्या रही। अब देखना होगा कि निर्माताओं ने दीपिका की जगह किस नई अभिनेत्री को कास्ट करने का फैसला किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |