
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं....... और इस खास मौके पर देश-दुनिया से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं.......... वडनगर के साधारण परिवार से निकलकर राजनीति की ऊंचाइयों तक पहुंचने वाला उनका सफर बेहद प्रेरणादायी रहा है...... स्वयंसेवक संघ से जुड़कर उन्होंने संगठन में अपनी पहचान बनाई और .... 1987 में भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हुए ..... पार्टी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने के बाद..... 2001 में वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने ..... इसके बाद 14 साल तक उन्होंने राज्य की कमान संभाली ..... और लगातार तीन चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाया...... इसके बाद साल 2014 में उनके नेतृत्व में भाजपा ने .... लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और वे देश के प्रधानमंत्री बने ...... यह 1984 के बाद पहला मौका था ..... जब किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला ..... इसके बाद 2019 और 2024 में भी उन्होंने भाजपा को लगातार बड़ी जीत दिलाई और प्रधानमंत्री पद की शपथ ली...... उनकी नीतियों और निर्णायक नेतृत्व ने भारत को ..... वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है .... आज उनके 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ और ..... राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत होगी...... इस अवसर पर 75 हजार हेल्थ कैंप्स का आयोजन होगा .... जिनमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर विशेष फोकस रहेगा ...... साथ ही पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी होगा .... भाजपा इस दिन से सेवा पखवाड़ा चला रही है .... जिसके तहत रक्तदान, स्वच्छता, पौधारोपण और ‘नमो युवा रन’ जैसे ..... कार्यक्रम देशभर में आयोजित होंगे........
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |