जॉली एलएलबी 3 पर रोक की मांग खारिज
mumbai, Demand for ban , Jolly LLB 3 rejected

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के  ....... रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है.....  याचिका में आरोप लगाया गया था कि......  फिल्म में जजों और वकीलों का मजाक उड़ाया गया है.....  और इससे न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचेगी .....  याचिकाकर्ता एसोसिएशन फॉर एडिंग जस्टिस की ओर से .....  पेश हुए वकील ने दावा किया कि फिल्म के .... प्रोमो और डायलॉग्स से ऐसा प्रतीत होता है .... कि कोर्टरूम प्रक्रियाओं को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है....... उन्होंने खासतौर पर फिल्म के गाने भाई वकील है पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ..... इसके बोल पूरे वकालत पेशे को अपमानित करते है ..... जबकि कुछ दृश्यों में जजों को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया है .... जो न्याय व्यवस्था की गरिमा के खिलाफ है ..... हालांकि मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान साफ कहा कि......  अदालत को ऐसे मजाक से कोई फर्क नहीं पड़ता ......  बेंच ने मुस्कराते हुए टिप्पणी की हम शुरुआत से ही मजाक का सामना कर रहे हैं .... इसलिए हमारी चिंता मत कीजिए ....  अदालत ने याचिका खारिज कर दी और......  फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया .....  फिल्म निर्माताओं ने यह भी बताया कि इसी तरह की याचिका पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी खारिज हो चुकी है...... अब जॉली एलएलबी 3 ,,,19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और......  दर्शकों को एक बार फिर अक्षय कुमार .... और अरशद वारसी की जोड़ी कोर्टरूम ड्रामा में हंसी और व्यंग्य का तड़का लगाती नजर आएगी..... 

 
 
Dakhal News 17 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.