प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनेगी फिल्म
mumbai,  film will be made ,Prime Minister Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं......इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित नई बायोपिक की घोषणा की गई है......फिल्म का नाम  मां वंदे रखा गया है...... इस फिल्म में  साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे......मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर और टाइटल इंस्टाग्राम पर साझा किया है......जिसमें पीएम मोदी को हस्ताक्षर करते नजर आ रहे है......हालांकि उनका पूरा लुक अभी सामने नहीं आया है  ......सिल्वर कास्ट क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है......एक ऐसे इंसान की कहानी जो संघर्षों से ऊपर उठकर युगों-युगों तक क्रांति बन जाती है......माँवंदे ही है...... इस बायोपिक में पीएम मोदी के बचपन से लेकर नेता बनने तक के सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा...... और उनके जीवन में उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के साथ संबंधों को भी विशेष रूप से उजागर किया जाएगा......जिन्हें  प्रधानमंत्री अपनी  प्रेरणा का स्त्रोत  मानते है ......फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे...... और सिनेमैटोग्राफी  बाहुबली  फेम केके सेंथिल कुमार आईएससी करेंगे......ये  फिल्म ना  सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के संघर्ष और उपलब्धियों को दिखाएगी...... बल्कि उनके जीवन के भावनात्मक और प्रेरणादायक पहलुओं को भी सामने लाएगी......

Dakhal News 17 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.