
Dakhal News

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा हुआ है … जहा नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने तेज रफ्तार ट्रक से कई वाहनों और राहगीरों को कुचल दिया…… हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई...... वही करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है……जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है… इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए जांच के निर्देश दिए है …और घायलों से मिलने की बात कही है...…वहीं घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार में होने वाली बैठक छोड़ कर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की………
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर बड़ा गणपति मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक लोगो को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया……अनियंत्रित ट्रक ने पहले दो बाइक सवारों को टक्कर मारी……जो ट्रक में फंस गए…… फिर कई वाहनों और राहगीरों को कुचल दिया……हादसे के दौरान ट्रक के टायर में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ…… जिससे इलाके में दहशत फैल गई…… प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ट्रक सिंगनल पर खड़े वाहनों को घसीटता हुआ आगे बढ़ गया ……पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है …… ट्रक चालक का मेडिकल कराया गया है……और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है …… इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए कहा की वो जल्द ही घायल और उनके परिवार से मुलकात करेंगे..... cm ने जांच के सख्त निर्देश दिए है और कहा है की वो आशा करते है की भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो है.....… इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार में होने वाली बैठक छोड़कर घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और कहा की घायलों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार ले रही है....और प्रतिबंधित स्थान पर ट्रक कैसे आया इसकी जांच की जाये ..... साथ ही घायलों को मुआवजा देने की बात कही ... पुलिस ने ट्रक जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |