Patrakar Priyanshi Chaturvedi
देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है ...... मालदेवता में 100 मीटर सड़क बह गई......जबकि कार्डीगाड़ के मुख्य बाजार में मलबे ने दो-तीन बड़े होटल और 7-8 दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है...... स्थानीय लोगो ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे हुई...... इस घटना में करीब 100 लोग फंस गए थे...... जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया......जबकि 1-2 लोगों अभी भी लापता है...... जिनकी तलाश जारी है......तमसा नदी उफान पर है......जिससे टपकेश्वर मंदिर का शिवलिंग डूब गया है ......जिसके बाद मंदिर परिसर खाली कराया गया है ...... जिसके बाद पुलिस ,NDRF,SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.....लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मलबा हटाने में जुटी है.....लेकिन रास्तों पर भारी मलबे के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है..... प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है..... इस आपदा के समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया ...... और राहत कार्यों की समीक्षा की.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |