
Dakhal News

IIITN में विज्ञान भारती मध्य भारत के आयोजित तीन दिवसीय टेक फॉर सेवा कार्यक्रम का समापन हुआ......इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए......इस दौरान सिंधिया ने विज्ञान और तकनीक के माध्यम से कृषि और समाज सेवा में बदलाव की आवश्यकता पर बात की .....
ग्वालियर के प्रतिष्ठित संस्थान IIITN में विज्ञान भारती मध्य भारत के आयोजित तीन दिवसीय टेक फॉर सेवा कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ...... इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में शामिल हुए और तकनीक के सामाजिक उपयोग पर अपने विचार साझा किए...... सिंधिया ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब केवल उद्योगों तक सीमित नहीं रहना चाहिए...... बल्कि इसे कृषि क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से अपनाना होगा...... लैब टू लैंड और फार्म टू फोर्क जैसे कॉन्सेप्ट्स आज के दौर में महत्वपूर्ण हैं...... जो किसानों को सीधे वैज्ञानिक नवाचारों से जोड़ते हैं...... इस कार्यक्रम में देशभर से आए...... वैज्ञानिक, शोधार्थी, स्टार्टअप्स, एनजीओ और विद्यार्थियों ने भाग लिया...... और विज्ञान व तकनीक के ज़रिए समाज सेवा के विविध आयामों पर विचार-विमर्श किया......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |