भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
new delhi, India beat Pakistan, by 7 wickets

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद ..... भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने.....  इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष लोगों को समर्पित करते हुए ..... एक भावुक संदेश दिया ....  सूर्यकुमार ने कहा कि यह जीत उन बहादुर सैनिकों के नाम है.... जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए.....  मैच के बाद एक और खास दृश्य देखने को मिला ....  जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे पवेलियन लौट गए.....  टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार ने पाक कप्तान से न तो हाथ मिलाया .... और न ही कोई प्रतिक्रिया दी......  सोशल मीडिया पर इसे भारत का "साइलेंट बॉयकॉट" बताया जा रहा है...... जिसे हालिया घटनाओं के मद्देनजर भारत के सख्त रुख के रूप में देखा जा रहा है.....  यह मैच न सिर्फ खेल के मैदान पर भारत की जीत थी.....  बल्कि राष्ट्रीय भावना, एकजुटता और शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक भी बन गई .... मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए......  पाकिस्तान को सात विकेट से हराया ,,..... और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की..... बता दे की इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने......  20 ओवर में नौ विकेट गवाकर 127 रन बनाए.....  जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में .... तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया ....  भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया ..... मिस्टर 360 के नाम से मशहूर स्टार बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया .... इस खास मौके पर उन्होंने पाकिस्तान को भी मात दी.....  जिससे भारतीय प्रशंसक भी गदगद हो गए ....  अब सोशल मीडिया पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं .... 

 
 
Dakhal News 15 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.