Dakhal News
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.......अपने व्यक्तित्व अधिकार यानी नाम, फोटो, आवाज और इमेज की सुरक्षा के लिए.......कारण जौहर ने याचिका में साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति उनके नाम या पहचान का इस्तेमाल ना करे.......चाहे वो सामान बेचने के लिए हो या प्रमोशन के लिए.......उन्होंने ये कदम इसलिए उठाया है....... क्युकी AI तकनीक के जरिए सितारों की तस्वीरों और आवाज के साथ छेड़छाड़ के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.......हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने भी ऐसी ही याचिका दायर की थी.......जिसमें उन्होंने अपने नाम और चेहरे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की थी.......करण जौहर चाहते हैं कि अदालत एक सख्त आदेश जारी करें..... .... जिससे कोई भी व्यक्ति उनके नाम या छवि का गलत इस्तेमाल ना कर सके.......आज की डिजिटल दुनिया में सेलिब्रिटीज की पहचान एक ब्रांड बन चुकी है.......और उसका गलत इस्तेमाल ना सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है.......बल्कि जनता को भी गुमराह कर सकता है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |