कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा..' की रिलीज डेट बदल गई
mumbai,   Kartik Aaryan and Ananya Panday

कार्तिक आर्यन जल्द ही कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों में दिखने वाले हैं, जिनमें से एक है 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पहले अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज डेट बदल दी गई है। अच्छी खबर यह है कि दर्शक इसे तय समय से पहले ही, इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

 

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म अब 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म में कार्तिक और अनन्या के साथ जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर समीर विद्वांस इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि करण जौहर के साथ उद्योगपति से निर्माता बने आदर पूनावाला ने भी इसमें निवेश किया है।

 

कार्तिक और अनन्या के फैंस के लिए नए साल की शुरुआत बेहद खास होने वाली है, क्योंकि फिल्म की रिलीज उनकी शाम को और यादगार बना देगी। इस रोमांटिक कॉमेडी में नीना गुप्ता, महिमा चौधरी, मुश्ताक खान और गौरव पांडे भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

 

गौरतलब है कि यह फिल्म पहले 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे तय समय से पहले दर्शकों के बीच लाया जा रहा है। बीते दिनों यूरोप में फिल्म की शूटिंग जारी थी, जहां से कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और फैंस ने उस पर खूब प्यार बर

साया।

 
Dakhal News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.