भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज सोशल मीडिया पर ‘मैच का बहिष्कार’ ट्रेंड
new delhi, India-Pakistan , social media

एशिया कप 2025 का आगाज़ हो चूका है ...... जिसके पहले ही दिन भारत और UAE आमने सामने थे  ....... और इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की  ..... जिसके बाद सभी की नज़र आज 14 सितम्बर को होने वाली भारत पाकिस्तान के मैच पर है ..... भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाला यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला ....  इस बार मैदान के बाहर के हालातों के चलते फीका पड़ गया है.....  सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम यहां बेहद मजबूत नजर आ रही है .... वहीं पाकिस्तान की युवा और नए कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम ... खुद को साबित करने के लिए बेताब है......... हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है......  जिससे मैच को लेकर पारंपरिक उत्साह भी कम होता दिख रहा है.....  हालांकि टी-20 विश्व कप से पहले यह मुकाबला रणनीतिक रूप से अहम है....  लेकिन सीमाई हालात, राजनीतिक असमंजस और सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपीलों के कारण ..... इसकी चमक धुंधली पड़ गई है..... आपको बता दे की भारतीय टीम में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव , अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज,,जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर मौजूद हैं.........मगर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस मैच का बहिष्कार करें जैसे ट्रेंड चल रहा है ....... अब आज देखना होगा की स्टेडयम में जनता की कितनी भीड़ देखने को मिलेगी  ..... 

 
 
Dakhal News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.