तारक मेहता के पूरे हुए 4 हजार 500 एपिसोड्स
mumbai, Tarak Mehta, completes 4500 episodes
सब टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपने 4 हजार 500 एपिसोड्स पूरे कर लिए है....... 2008 में शुरू हुआ यह शो आज भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है....... जो हंसी और सामाजिक संदेशों का अनोखा मिश्रण है.......इस खास मौके पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने टीम के साथ शानदार सेलिब्रेशन किया....... और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया.......इस शो ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है ....... और  इसके किरदारों की  दर्शकों के दिलों में खास जगह है ....... इन 17 सालों में कई कलाकार आए और गए.......लेकिन हर एक ने अपनी एक्टिंग  से शो को और रंगीन बनाया है....... गोकुलधाम सोसाइटी की कहानियां, जेठालाल की मजेदार हरकतें, और दयाबेन का ‘हे मां माता जी’ आज भी लोगों को हंसाने में कामयाब हैं.......असित मोदी ने पोस्ट में लिखा यह सफर आप सभी के प्यार के बिना अधूरा होता.......फैंस भी सोशल मीडिया पर शो को बधाई दे रहे हैं....... और इसके 5 हजार वें एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.......
 
 
 
 
 
Add reaction
Dakhal News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.