Patrakar Priyanshi Chaturvedi
लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया ...... जब दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट टेक ऑफ से ठीक पहले .... तकनीकी खराबी का शिकार हो गई .... रनवे पर दौड़ते समय पायलट ने समस्या को भांपते हुए .... तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया .... आपको बता दे की इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई .... इस फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे .... पायलट की सतर्कता और ग्राउंड टीम की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते..... सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया .... एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए..... उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा ............ पायलट की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टाल गया .... और सभी सुरक्षित है...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |