सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी 'रंगीला'
mumbai, Ram Gopal Varma  ,

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी एक खास पहचान बनाने वाली फिल्म 'रंगीला' ने रिलीज़ के 30 साल पूरे कर लिए हैं। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 8 सितंबर, 1995 को सिनेमाघरों में आई थी और रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गई थी। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी यह फिल्म उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में कामयाब रही थी और इसे हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है।

 

'रंगीला' ने न सिर्फ उस समय की फिल्ममेकिंग शैली को नया आयाम दिया, बल्कि भारतीय दर्शकों को एक ताजगी भरा सिनेमाई अनुभव भी प्रदान किया। आमिर खान का सहज और चुलबुला किरदार, उर्मिला मातोंडकर की मासूमियत और ग्लैमरस अदाकारी, साथ ही जैकी श्रॉफ की गहरी और संवेदनशील भूमिका, इन तीनों ने मिलकर फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई दी।

 

अब, पूरे तीन दशक बाद, दर्शकों को 'रंगीला' का जादू दोबारा सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलने जा रहा है। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने खुद इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए दी। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और ए.आर. रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।" इस घोषणा के साथ ही दर्शकों में एक बार फिर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। 90 के दशक में 'रंगीला' ने युवाओं को जिस तरह अपना दीवाना बनाया था, उसी जुनून को अब 4K और डॉल्बी ऑडियो क्वालिटी के साथ बड़े पर्दे पर नए अंदाज में देखने का अवसर मिलेगा।

 

फिल्म के संगीत का जिक्र किए बिना इसकी चर्चा अधूरी है। ए.आर. रहमान द्वारा दिया गया 'रंगीला' का संगीत आज भी उतना ही ताजा और यादगार है, जितना तीन दशक पहले था। इसके गाने उस समय चार्टबस्टर साबित हुए थे और रहमान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाई। कमाई की बात करें तो 'रंगीला' ने अपने समय में 33.45 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था, जबकि इसका बजट मात्र 8 करोड़ रुपये था। यह उस दौर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी गई और आज भी इसे बार-बार देखा जाता है।

Dakhal News 11 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.