
Dakhal News

देशभर में कल बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था...... और अब इस मामले में पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है...... बता दे की पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है..... गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है...... जो कि मुंबई के रहने वाले हैं......तीसरा आतंकी अशहर दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया है......तो वही एक आतंकी हैदराबाद और एक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है...... पुलिस की छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से एक पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं...... दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन के तहत कई राज्यों में छापेमारी की ..... और आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया.... फिलहाल सभी गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है..... पुलिस को इस मॉड्यूल से जुड़े और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.... .गिरफ्तार आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस को खतरनाक सामान बरामद हुए हैं...... जिनमे रसायन जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर जैस घातक सामान शामिल हैं.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |