वाइल्डकार्ड शहबाज भिड़े मृदुल तिवारी से
बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में गर्मागर्मी और ड्रामा भी तेज होता जा रहा है ..... घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच नोंकझोंक और झगड़े लगातार बढ़ रहे हैं...... जहां तान्या मित्तल और एक्ट्रेस कुनिका के बीच तकरार चल रही है..... वहीं वाइल्डकार्ड एंट्री लेकर आए शहबाज बदेशा आते ही मृदुल तिवारी से भिड़ गए..... जियो हॉटस्टार पर लॉन्च हुए नए प्रोमो में मृदुल और शहबाज के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो रही है ... बात-बात पर दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई की नौबत आ जाती है..... हालांकि मौके पर मौजूद घरवालों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया ....आखिर दोनों के बीच किस चीज़ को लेकर इतना बहस हुआ तो वो एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा ....