नेपाल में हिंसा के बाद आम नागरिकों के लिए बॉर्डर बंद
new delhi, Nepal border closed , civilians after violence

नेपाल में हुई हिंसा के बाद भारत-नेपाल  बॉर्डर को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है..... सीमा पर सशस्त्र सीमा बल  और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.....और नेपाल से आने-जाने वाले नागरिकों पर भी रोक लगा दी गई है.....सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति दी जा रही है..... 
 
 भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनबसा पर नेपाल में फैली हिंसा के बाद पूरे बॉर्डर को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है.....सुरक्षा को लेकर सीमा पर सशस्त्र सीमा बल  और पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है.....इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.....नेपाल से भारत आने वाले आम नागरिकों की आवाजाही फिलहाल बंद है.....हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीमित अनुमति दी जा रही है.....भारत से नेपाल जाने वालों को जाने की इजाजत दी गई है.....वहीं नेपाल में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों को भारत आने पर कोई रोक नहीं है.....नेपाल में दो दिनों से जारी हिंसा के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे बनबसा, मेला घाट और टनकपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है.....नेपाल में फंसे एक पर्यटक ने बताया कि उन्होंने बहुत ही भयावह दृश्य देखे .....और जैसे ही थोड़ी शांति नजर आई.....किसी अन्य मार्ग से अपने दोस्त की मदद से वो भारत लौट पाए है....चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा है..... कि सीमा पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है..... और किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.....उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है.....

Dakhal News 10 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.