छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त
dantewada,Female Naxalite killed,  Abujhmad encounter
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त 8 लाख की इनामी सोढ़ी विमला के रूप में हुई है। बस्तर संभाग के आईजी ने इसकी पुष्टि की है। 
 
दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सीमा पर अबूझमाड़ के ओरछा थाना क्षेत्र के बोंडोस, नेंदुर, गवाडी व आस-पास के क्षेत्र में पूर्व बस्तर डिवीजन के सक्रिय कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी के सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई, जिसकी शिनाख्त 8 लाख रुपये की इनामी प्लाटून नंबर 16 की कमांडर पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला के रूप में की गई है।
 
पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला पहले भी कई मुठभेड़ों में शामिल रही है, लेकिन वह बच निकलने में हर बार कामयाब हो जाती थी। अबूझमाड़ के कौशलनार, मंगनार क्षेत्र में कई ग्रामीणों को मुखबिर बता उनकी हत्या करवाने में भी विमला नाम सामने आ चुका था। मुठभेड़ के बाद सर्चिग में जवानों ने मृत नक्सली के शव के साथ 303 राइफल, 315 बोर राइफल व 2 बीजीएल लॉन्चर बरामद किए हैं। इसके अलावा अन्य हथियार व विस्फोटक भी मिले हैं। इस दौरान करीब 19 किलो जिलेटिन स्टिक भी मिली हैं, जिसका उपयोग नक्सली आईईडी बनाने में करते हैं।
 
बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों ने नेंदुर-गवाडी के जंगल-पहाड़ में अपना अस्थायी ठिकाना बना रखा था। यहां जैसे ही जवान पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली अपने काे कमजाेर पड़ता देखकर जंगल की आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुए। इसी बीच जवानों ने एक महिला नक्सली सोढ़ी विमला को ढेर कर दिया। बाद में की गई सर्चिग में मौके पर खून के धब्बे मिले, जिसके आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं।
 
Dakhal News 7 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.