Dakhal News
गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच पर जब चारों तरफ कचरे के ढेर लगा हुआ था...... तब वहां दिखाई दिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार......जो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी अपने कामों से लोगों को जागरूक करते रहते हैं......हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अक्षय कुमार खुद बीच पर उतरकर सफाई करते नज़र आ रहे है ......और इस क्लीन-अप ड्राइव को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने होस्ट किया था ...... जिसमें वह भी अक्षय के साथ मिलकर सफाई करती दिखीं दी ......यह नज़ारा देख लायक था ......की करोड़ों दिलों पर राज करने वाला सुपरस्टार इतनी सादगी से समाज की सेवा में जुड़ा हुआ है......यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे......कोई कह रहा है अक्षय हमेशा अच्छा काम करते हैं......तो कोई हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर उनकी इस पहल को सलाम कर रहा है......दरअसल अक्षय कुमार बार-बार यह साबित कर देते हैं...... कि असली स्टार वही है जो पर्दे से उतर कर भी समाज का हीरो बने और लोगों को साफ-सुथरे और जागरूक भारत की ओर प्रेरित करें......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |