
Dakhal News

शाहरुख खान, जिन्हें दुनिया भर में किंग ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है, पिछले साल से लगातार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी से फैंस को रोमांचित कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, वहीं उससे पहले आईं 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने साबित कर दिया कि शाहरुख का चार्म और स्टारडम अब भी बरकरार है। तीनों फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया और शाहरुख को दोबारा इंडस्ट्री के टॉप पर ला खड़ा किया।
अब इन सफलताओं के बाद किंग खान अपनी अगली फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है और इसके हर छोटे-बड़े अपडेट का प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब इसके सेट से शाहरुख का नया लुक लीक होने के बाद उत्साह और भी बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर 'किंग' के सेट से शाहरुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख पहले से अलग नज़र आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग की हुडी पहन रखी है, जिससे वह अपने नए हेयरस्टाइल और लुक को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन एक धुंधली तस्वीर में उनके बालों का ग्रे शेड साफ दिख रहा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म में उनके किरदार का लुक है। फिल्म 'किंग' को और खास बनाने वाली बात यह है कि इसके जरिए शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। सुहाना ने हाल ही में ओटीटी डेब्यू किया था और अब वह अपने पिता के साथ इस बड़े प्रोजेक्ट में काम करती दिखाई देंगी। दोनों की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग देखना दर्शकों के लिए बेहद खास अनुभव होगा।
इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनकी मौजूदगी से फिल्म की स्टारकास्ट और मजबूत हो गई है। 'किंग' को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के अंदर काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म न सिर्फ शाहरुख के करियर का एक और अहम पड़ाव साबित हो सकती है, बल्कि सुहाना के लिए भी बड़े पर्दे पर करियर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों के बाद अब फैंस और ज्यादा उत्सुक हो गए हैं कि आखिरकार शाहरुख का यह नया अवतार फिल्म में किस रूप में सामने आएगा। फिलहाल मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर कोई लुक रिलीज़ नहीं किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |