
Dakhal News

कोर्टरूम का माहौल आमतौर पर गंभीर होता है, लेकिन जब जॉली त्यागी और जॉली मिश्रा आमने-सामने आते हैं तो यह गंभीरता मिनटों में ठहाकों में बदल जाती है। ट्रेलर लॉन्च के साथ ही साफ हो गया है कि 'जॉली एलएलबी 3' एक बार फिर कोर्टरूम कॉमेडी और धमाकेदार हंगामे से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।
जॉली त्यागी का धमाका
अरशद वारसी (जॉली त्यागी) इस बार पूरी तैयारी में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च की बहस के दौरान उन्होंने ऐसा रंग जमाया कि कोर्टरूम ठहाकों से गूंज उठा। उनका डायलॉग, "मेरठ की रेवड़ी-गजक छोड़ो, मेरे फूफा की हलवाई की दुकान का प्रमोशन करो।" सुनते ही पूरा माहौल हंसी से भर गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जैसे ही अक्षय कुमार(जॉली मिश्रा) लगातार आपत्तियां दर्ज कराने लगे, वारसी ने भड़ककर कहा, ये पर्सनल अटैक है, मिलॉर्ड… अब और बर्दाश्त नहीं होगा।" और फिर कोर्टरूम पल भर में कॉमेडी का अखाड़ा बन गया।
जॉली मिश्रा की तड़क-भड़क
अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) भी कहां मानने वाले थे। उन्होंने अरशद वारसी की हर दलील का ताबड़तोड़ जवाब दिया। कभी कानपुर के लड्डुओं की तारीफों के पुल बांधे, तो कभी मेरठ की दलीलों पर तगड़े तंज कसे। उनकी पंचलाइनें इतनी धारदार निकलीं कि जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) भी मजबूर होकर सिर पकड़कर बैठ गए। लगातार बढ़ती नोकझोंक से तंग आकर जज त्रिपाठी दर्शकों की ओर देखते हुए बोले, "अब ये अदालत नहीं रही, ये जनता का दरबार है, अब फैसला आप ही सुनाइए… कौन भारी है, कानपुर या मेरठ?" वोट करने के लिए लिंक (www.jollyvsjolly.com) भी जारी किया गया है।
स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में पहली बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में आमने-सामने नज़र आएंगे। उनके साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |