जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए कई बड़े फैसले
new delhi, Many big decisions , GST Council meeting

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.....जो आम जनता और उद्योग जगत दोनों को प्रभावित करेंगे......सरकार ने स्पष्ट किया है...... कि आईपीएल जैसे खेल आयोजनों के टिकट अगर 500 तक हैं...... तो  GST  से छूट जारी रहेगी......लेकिन अगर टिकट 500 से ऊपर की है.... तो टिकट पर 18%  GST  देना होगा...... सिगरेट, बीड़ी, जर्दा और बिना प्रोसेस तंबाकू जैसे उत्पादों पर पुरानी दरें ही जारी रहेंगी......इन पर नई दरें तभी लागू होंगी.....जब मुआवजा सेस से जुड़े कर्ज और ब्याज पूरी तरह चुका दिए जाएंगे......राहत की खबर यह है...... कि अब अल्ट्रा-हाई टेंपरेचर दूध पर भी कोई GST नहीं लगेगा......जबकि प्लांट-बेस्ड मिल्क ड्रिंक जैसे बादाम, ओट्स और राइस मिल्क पर टैक्स घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है......जिससे ये हेल्दी ड्रिंक्स और सस्ते होंगे......वहीं ऑटो सेक्टर में भी मिडिल क्लास को राहत मिली है...... पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है......इन सबके अलावा साबुन, बिस्कुट, कॉफी, बटर जैसी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली कई चीजों से जीएसटी घटा दिया गया है.....हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है......इसके साथ ही लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 परसेंट टैक्स लगाए जाने का भी ऐलान किया गया है......नई दरें नवरात्रि से ठीक पहले 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.....

 
 
Dakhal News 4 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.