भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
champawat, Heavy rains ,disrupt life

बीते 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर चुका है..... बारिश से टनकपुर,पिथौरागढ़ और ऑल वेदर रोड लगातार बंद चल रहा  है..... जिस कारण चंपावत जिले का पिथौरागढ़ जिले से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है.....कई वाहन अभी भी सड़कों में फंसे हुए हैं.....और ऑल वेदर रोड को अभी तक कई प्रयासों के बाद  भी चंपावत के स्वाला में नहीं खोला जा सका है.....

 चंपावत जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.....टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड स्वाला और संतोला डेंजर जोन में भारी मलबा आने से लगातार बंद है.....जिससे चंपावत का पिथौरागढ़ से संपर्क कट गया है.....कई वाहन सड़कों पर फंसे हैं.....और प्रशासन के कई प्रयासों के बावजूद भारी बारिश और मलबे के कारण सड़क नहीं खुल सकी है.....जिले की अन्य सड़कों के बंद होने से जरूरी वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गई है.....जिससे व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान हुआ है.....उत्तराखंड परिवहन निगम को भी 15-20 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.....टनकपुर और बनबसा में शारदा नदी के उफान से जलभराव की स्थिति है.....पावत में 64 मिमी, लोहाघाट में 27 मिमी, पाटी में 12 मिमी, टनकपुर में 44 मिमी और बनबसा में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई है.....जिलाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति स्थिति पर नजर रखे हुए हैं..... और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहे हैं.....प्रशासन बंद सड़कों को खोलने में जुटा है.....और अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.....

Dakhal News 3 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.