
Dakhal News

हाल ही में रिलीज़ हुआ 'जॉली बनाम जॉली' वाला प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। रिलीज़ के कुछ ही घंटों के भीतर वीडियो ने सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ व्यूज़ बटोर लिए। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार नोकझोंक ने लोगो का दिल जीत लिया। वीडियो में अक्षय कुमार अपने जॉली मिश्रा वाले अंदाज़ में कानपुर का झंडा बुलंद करते हैं और ज़बरदस्त अंदाज़ में शहर का गुणगान करते दिखाई देते हैं। वहीं अरशद वारसी का जॉली त्यागी पूरे जोश और ठेठ मेरठिया स्टाइल में मेरठ की साइड पकड़कर भिड़ जाते है। दोनों की इस नोकझोंक में हंसी-मज़ाक, व्यंग्य और देसी तड़के का ऐसा कॉम्बिनेशन है कि दर्शक देखते ही रह जाते हैं।
जज त्रिपाठी हुए परेशान, जनता पर छोड़ा फैसला
मामला तब और मज़ेदार हो जाता है जब वीडियो में एंट्री होती है जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला की। दोनों जॉलीज़ की बहस से तंग आकर जज साहब आख़िरकार हार मान लेते हैं और गुस्से में यह ऐलान कर देते हैं कि अब फैसला जनता करेगी। इसके साथ ही मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक लिंक शेयर किया है www.jollyvsjolly.com जहां लोग वोट कर सकते हैं कि ट्रेलर लॉन्च कानपुर में होना चाहिए या मेरठ में।
यह सिर्फ़ एक मज़ेदार मार्केटिंग कैंपेन नहीं है, बल्कि जॉली एलएलबी फ्रेंचाइज़ी की जड़ों से भी जुड़ा हुआ है। 2013 में आई 'जॉली एलएलबी' में मेरठ से आए वकील जॉली त्यागी यानी अरशद वारसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद 2017 में रिलीज़ हुई 'जॉली एलएलबी 2' में कानपुर से आए जॉली मिश्रा यानी अक्षय कुमार ने एंट्री की और यह उनकी पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई। अब 2025 में आ रही 'जॉली एलएलबी 3' में दोनों जॉली पहली बार आमने-सामने होंगे।
दमदार स्टार कास्ट
स्टार स्टूडियो 18 द्वारा प्रस्तुत और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जुगलबंदी देखने लायक होगी। उनके साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा, धारदार डायलॉगबाज़ी, पुरानी यादों का तड़का और दो बड़े परफ़ॉर्मर्स की धमाकेदार भिड़ंत एक साथ परोसेगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है और अब यह नया वीडियो चर्चा को और बढ़ा रहा है। 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |