
Dakhal News

दो शेर एक ही राह पर साथ-साथ कदमताल करते हुए : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन : आत्मविश्वास से भरी चाल, चेहरे पर सख़्त नजर : मानो दुनिया को संदेश दे रहे हों कि असली ताक़त हम ही हैं : और दूसरी तरफ सटकर खड़ा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ : चेहरे पर सहमा हुआ भाव, आँखों में झलकता डर : शहवाज शरीफ की हालत ऐसी है जैसे जंगल में गीदड़ शेरों को देख काँप रहा हो : जहाँ मोदी और पुतिन की बातचीत में शक्ति और भविष्य की रणनीति है, वहीं पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बस खामोश तमाशबीन : ये नज़ारा बता रहा है : जब शेर साथ चलते हैं, तो गीदड़ की आवाज़ खुद ब खुद बंद हो जाती है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |