टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की 'बागी 4' का ट्रेलर रिलीज
mumbai, Trailer  released ,Tiger Shroff-Sanjay Dutt

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में खून-खराबा, जबरदस्त फाइट सीक्वेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिल रहा है। इसे देखकर दर्शकों को कहीं-कहीं 'एनिमल' और 'मार्को' जैसी फिल्मों की झलक भी महसूस होती है।
"प्यार की कहानियां तो बहुत देखी-सुनी थीं, लेकिन इतनी एक्शन से भरी लव स्टोरी पहली बार सामने आई है", यही डायलॉग 'बागी 4' के ट्रेलर की धमाकेदार शुरुआत करता है। इसके तुरंत बाद स्क्रीन पर एंट्री होती है संजय दत्त की, जो खून से सने सफेद सूट में खतरनाक अंदाज़ में नज़र आते हैं। 3 मिनट 41 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में गिने-चुने डायलॉग्स के बीच खूनखराबे और हैवी एक्शन सीक्वेंस की भरमार है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ 'बागी 4' के ट्रेलर में बाकी कास्ट की झलक भी साफ देखने को मिलती है। सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज कौर संधू और सौरभ सचदेवा जैसे सितारे इसमें अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ को कुछ सीन में नेवी ऑफिसर के अवतार में भी दिखाया गया है। वहीं, संजय दत्त का किरदार एक बेहद खतरनाक विलेन का है, जो बेकाबू हिंसा और खूनखराबे से पर्दे पर दहशत फैलाता है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में सिर्फ टाइगर ही नहीं, बल्कि सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी दमदार एक्शन करती नज़र आ रही हैं। ए. हर्षा के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी 'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उसी दिन विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' भी रिलीज होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने की संभावना है।

Dakhal News 30 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.