Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ग्वालियर एक बार फिर इतिहास, संस्कृति और पर्यटन की एक नई पहचान बनाने जा रहा है..... मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया है.... इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव के जरिये स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मध्यप्रदेश की विरासत दुनिया के सामने आएगी....
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ,केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र से विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे .... साथ ही इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे .... प्रमुख सचिव शुक्ला एवं पर्यटन विभाग की एमडी विदिशा मुखर्जी ने बताया कि ग्वालियर चंबल एवं सागर क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रहा है..... जो “टाइमलेस ग्वालियर, इकोज ऑफ कल्चर, स्पिरिट ऑफ लेगेसी की थीम पर आधारित होगा ..... बता दे की इस कॉन्क्लेव में पर्यटन विकास को गति देने के लिए कई अहम फैसले लिए जाएंगे ... साथ ही इस कॉन्क्लेव में होटल, रिसोर्ट, वेलनेस और ईको-टूरिज्म क्षेत्र के निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे .... लोक कलाकारों और पर्यटक ग्रामों के कलाकारों की क्षमता निर्माण के लिए ग्वालियर की मान सिंह तोमर यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू होगा ... इन समझौतों से न केवल निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय और कलाकार भी लाभान्वित होंगे... इसके अलावा कॉन्क्लेव में नई परियोजनाओं की शुरुआत भी होगी .... कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में दो महत्वपूर्ण सत्र होंगे जिसमें “टूरिज्म ऐज अ कल्चरल ब्रिज ब्रांडिंग ग्वालियर एंड हार्टलैंड ऑफ एमपी” विषय पर पैनल डिस्कशन होगा ....और दूसरा पैनल डिस्कशन “ग्वालियर एंड चंबल राइजिंग इनबाउंड अपील हेरिटेज, लग्जरी एंड एक्सपीरियंस” विषय पर केंद्रित होगा ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |