
Dakhal News

बिहार के दरभंगा से एक विवादित वीडियो सामने आया है.....जहाँ राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है.....यूथ कांग्रेस के मोहम्मद नौशाद ने एक मंच से PM को गली दी..... अब इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है....बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अशोभनीय भाषा उनके डीएनए में शामिल हो चुकी है....और राहुल पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप लगाया है....बीजेपी ने राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है ....
दरभंगा के अमरबेल में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई.... आपत्तिजनक भाषा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है....यूथ कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के दिए गए विवादित बयान और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री को तू कहकर संबोधित करने पर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है....बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल को अपरिपक्व और बड़बोला बताते हुए कहा कि उनके मंच से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा....उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा में तिरंगे का अपमान हुआ है ....तिरंगे को पैरों से कुचला गया....और यह देश के सम्मान के खिलाफ है....बीजेपी ने राहुल पर घुसपैठियों के समर्थन और देश की गरिमा को ठेस पहुँचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं....गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय है....वह बार-बार मर्यादा का उल्लंघन करते हैं.... और उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए....बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है.... कि प्रधानमंत्री को गाली देना पूरे देश का अपमान है....और ऐसी भाषा किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |