
Dakhal News

पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास आ चुकी है और बात तलाक तक पहुंच गई है : लेकिन गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गोविंदा और सुनीता ने तमाम अफवाहों को करारा जवाब दिया : मुंबई में अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते हुए गोविंदा और सुनीता ने साफ कर दिया है कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है : मीडिया ने जब उनसे तलाक की अफवाहों पर सवाल किया तो सुनीता ने सहज अंदाज में कहा कि कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति के दर्शन करने : कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है : अगर कुछ हुआ होता : तो आज हम इतने करीब न होते : हमें कोई अलग नहीं कर सकता : मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है : जब तक हम खुद कुछ न कहें कृपया ऐसी बातें न फैलाएं : गोविंदा भी इस मौके पर भावुक नजर आए : उन्होंने कहा कि : इससे विशेष कृपा कुछ नहीं हो सकती : जो बाधाएं और विष निकलते हैं : वही इस पर्व की ताकत है : आप सब लोग हमारे बच्चों यश और टीना के लिए प्रार्थना करें : वो अपने करियर में सफल हों और मुझसे कई गुना आगे निकलें : हालांकि सच ये भी है कि पिछले कुछ महीनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता सार्वजनिक रूप से साथ नजर नहीं आए थे : बताया जाता है कि नवंबर 2024 में सुनीता ने कोर्ट में केस दाखिल किया था : लेकिन गोविंदा ने किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वो इस रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहते थे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |