गोविंदा-सुनीता फिर साथ नज़र आए
mumbai, Govinda-Sunita, together again

पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास आ चुकी है और बात तलाक तक पहुंच गई है : लेकिन गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गोविंदा और सुनीता ने तमाम अफवाहों को करारा जवाब दिया :  मुंबई में अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते हुए गोविंदा और सुनीता ने साफ कर दिया है कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है : मीडिया ने जब उनसे तलाक की अफवाहों पर सवाल किया तो सुनीता ने सहज अंदाज में कहा  कि कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति के दर्शन करने : कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है : अगर कुछ हुआ होता : तो आज हम इतने करीब न होते : हमें कोई अलग नहीं कर सकता :  मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है : जब तक हम खुद कुछ न कहें कृपया ऐसी बातें न फैलाएं : गोविंदा भी इस मौके पर भावुक नजर आए :  उन्होंने कहा कि : इससे विशेष कृपा कुछ नहीं हो सकती :  जो बाधाएं और विष निकलते हैं : वही इस पर्व की ताकत है : आप सब लोग हमारे बच्चों यश और टीना के लिए प्रार्थना करें :  वो अपने करियर में सफल हों और मुझसे कई गुना आगे निकलें : हालांकि सच ये भी है कि पिछले कुछ महीनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता सार्वजनिक रूप से साथ नजर नहीं आए थे :  बताया जाता है कि नवंबर 2024 में सुनीता ने कोर्ट में केस दाखिल किया था : लेकिन गोविंदा ने किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वो इस रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहते थे 

Dakhal News 28 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.