बिग बॉस 19 में शुरू हुई सत्ता की जंग
बिग बॉस का नया सीजन शुरू होते ही घर के अंदर सत्ता की लड़ाई शुरू हो गई है...... इस बार शो का थीम डेमोक्रेसी पर रखा गया है और इसी वजह से घरवालों को अपना पहला लीडर चुनने का मौका मिला..... शुरुआत से ही घर में काम और खाने-पीने को लेकर सभी के बीच अनबन चल रही थी ....... ऐसे में सभी चाहते थे कि कोई एक ऐसा सदस्य सामने आए जो घर को अनुशासन में रख सके.... जिसके बाद घर में कप्तान बनने का टास्क शुरू हुआ ...पहली कप्तानी की रेस में घरवालों की तरफ से अशनूर, कुनिका और अभिषेक को चुना गया ....... टास्क के तहत इन्हें घर की टाइल्स को पेंट करने का काम सौंपा गया .... खास बात यह रही कि हर कंटेस्टेंट को एक-एक सब्स्टीट्यूट चुनने की छूट दी गई ... अशनूर ने जीशान पर भरोसा जताया जबकि कुनिका ने बसीर को अपना प्रतिनिधि बनाया ....जहां एक ओर कप्तानी का टास्क पर सबका ध्यान था ... वहीं दूसरी ओर गौरव और जीशान के बीच तकरार ने माहौल को गर्म कर दिया ...मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से चला और आखिरकार कुनिका ने अपने शांत दिमाग और रणनीति के दम पर कप्तानी का खिताब हासिल कर लिया... अब बिग बॉस 19 को अपना पहला कप्तान मिल गया है.....