
Dakhal News

आर. माधवन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। पिछली बार फातिमा सना शेख के साथ आप जैसा कोई में नजर आए माधवन अब अपनी नई फिल्म 'ब्रिज' लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ बनने जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ब्रिज की कहानी ब्रिटेन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें माधवन और राशि खन्ना के साथ सोहा अली खान भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। सोहा और माधवन को साथ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए खास होगा, क्योंकि दोनों ने 19 साल पहले रंग दे बसंती में साथ काम किया था।
फिल्म की कहानी एक ऐसे दंपत्ति पर केंद्रित है, जो अपनी 10 साल पहले लापता हुई बेटी को तलाश रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार की मिशन मंगल की लेखिका निधि सिंह धरमा और सिनेमैटोग्राफर नागराज दिवाकर ने मिलकर किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों का निर्देशन में डेब्यू प्रोजेक्ट है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।
माधवन के पास ब्रिज के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह संग उनकी फिल्म 'धुरंधर' भी लाइनअप में है। कंगना रनौत के साथ भी वह एक थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर राशि खन्ना जल्द ही फरहान अख्तर के साथ '120 बहादुर' में और शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी 2' में नजर आएंगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |