माता वैष्णो देवी धाम मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड
जम्मू-कश्मीर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है.....रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है.....अर्द्धकुंवारी के पास के पास हुए..... इस हादसे में अब तक 32 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है..... जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं..... त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मार्ग का एक बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया है.....और आशंका है कि मलबे में अब भी कई लोग फंसे हो सकते हैं.....सेना और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं..... लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपात स्थिति बन गई है.....जम्मू में कई ओवरब्रिज ढह चुके हैं.....बिजली लाइन टूट गई हैं.....मोबाइल टावरों को नुकसान हुआ है..... और तीन पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.....फिलहाल माता वैष्णो देवी की यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.....प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है.....