
Dakhal News

रिएलिटी शो बिग बॉस 19 ने महज़ दो एपिसोड में ही दर्शकों को बांध लिया है : पिछले सीजन को जहां लोग बोरिंग और घिसा-पिटा बता रहे थे : वहीं इस बार नए कंटेस्टेंट्स ने आते ही पुराने बिग बॉस वाले तड़के की झलक दिखा दी है : शुरुआत से ही ड्रामा और सस्पेंस का तड़का लग गया है : पहले दिन ही बिग बॉस ने घर के सीक्रेट रूम का दरवाज़ा खोला और कश्मीर की एक्ट्रेस व शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट वहां भेज दी गईं : घरवालों को भी समझ में आ गया कि इस सीजन में गेम पहले से कहीं ज्यादा टेढ़ा होने वाला है ; वहीँ दूसरे ही दिन बिग बॉस ने घरवालों को वोटिंग की कसौटी पर कस दिया : नतीजा पूरे 8 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन जोन में पहुंच गए : सबसे ज्यादा वोट पाकर खतरे में हैं भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी और स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल : इन दोनों को घरवालों ने सीधे निशाने पर ले लिया है ; वहीं टीवी एक्टर गौरव खन्ना, गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्टर-राइटर जीशान कादरी, और अभिषेक बजाज भी इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में हैं : इनके अलावा, मिस दिवा यूनिवर्स 2018 नेहल चुडासमा ; स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे : और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है : अब बिग बॉस का घर और भी ज्यादा रोचक हो चुका है : 8 सदस्य नॉमिनेशन में हैं : हर कोई बचने की जुगत में है आपको क्या लगता है आख़िर सबसे पहले खेल से बाहर कौन होगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |