
Dakhal News

अगस्त का महीना खत्म होने से पहले सिनेमाघरों में बड़ा धमाका होने जा रहा है : इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं : अगर आप सोच रहे हैं कि वीकेंड पर फैमिली के साथ कौन सी फिल्म देखें : तो इस हफ्ते लिस्ट में बेहद खास नाम शामिल हैं : सबसे पहले बात करते हैं परम सुंदरी की… 29 अगस्त को रिलीज हो रही इस रोमांटिक कॉमेडी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं ; एक पंजाबी मुंडे और साउथ इंडियन लड़की की टक्कर वाली प्रेम कहानी और उस पर मजेदार कॉमेडी जिसकी झलक पहले ही गानों में मिल चुकी है : वहीं 29 अगस्त को ही बड़े पर्दे पर आएगी ये है मेरा वतन ; यशपाल शर्मा और मुश्ताक पाशा स्टारर ये फिल्म बताती है कि कैसे झूठे वादों के फेर में दो लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है : ये देशभक्ति, इमोशंस और सच्चाई से जुड़ी गहरी कहानी है जो आपको सोचने पर मजबूर करेगी : वहीँ डरावने सिनेमा के शौकीनों के लिए है एक और तोहफा वश लेवल 2’ : 27 अगस्त को रिलीज हो रही ये फिल्म गुजराती सुपरहिट वश का सीक्वल है और हिंदी में भी दर्शकों को हिलाने आ रही है : कहानी में काला जादू, शक्तियां और इंसान की जद्दोजहद, सबकुछ है : जिसका रोमांच आपको सीट से हिलने नहीं देगा : तो रोमांस हो, इमोशन हो या हॉरर का तड़का… इस हफ्ते थिएटर में आपको हर फ्लेवर मिलेगा : अब आप बताइये आप सी फिल्म देखना पसंद करेंगे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |