Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आज कल बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है.....जहा रिश्तों की कहानियाँ सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं.....स्टार्स अब अपने टूटते रिश्ते, तलाक या पारिवारिक दरारें पोस्ट और स्टोरीज़ के जरिए जाहिर कर रहे हैं.....बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है ..... जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.....अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए....इस क्रिप्टिक मैसेज में त्रिशाला ने फैमिली और पेरेंट्स के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं.....उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि हर खून का रिश्ता आपकी ज़िंदगी में जगह पाने के लायक नहीं होता.....कभी-कभी सबसे ज्यादा थकाने वाले, नकारात्मक और आपको नीचा दिखाने वाले लोग ही परिवार कहलाते हैं.....इस पोस्ट में त्रिशाला ने लोगों को नसीहत दी..... कि अगर कोई रिश्तेदार मानसिक शांति छीनता है.....तो उससे दूरी बना लेना गलत नहीं है.....चाहे वो आपके अपने माता-पिता ही क्यों ना हों.....उन्होंने कहा कि अपनी मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देना ज़रूरी है..... बजाय इसके कि आप सिर्फ दिखावे के लिए रिश्तों में रहें..... जब माता-पिता ये ज़्यादा सोचते हैं..... कि दुनिया को परिवार कैसा दिख रहा है.....बजाय इसके कि घर के अंदर रहना कैसा लगता है.....तो ये बहुत बड़ा प्रॉब्लम है.... त्रिशाला की इस स्टोरी ने साबित कर दिया है.....उनके अपने परिवार के साथ रिश्ते सहो नहीं चल रहे है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |