Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पिछले कई महीनों से निर्देशक, फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'एक चतुर नार' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई थीं। क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जो '102 नॉट आउट' और 'ओएमजी' जैसी सफल और यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी इसे खास बनाती है, जिसमें दिव्या के साथ नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब जब मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, तो दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण
ट्रेलर की झलक में ही साफ हो जाता है कि 'एक चतुर नार' हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ-साथ रोमांचक सस्पेंस का तड़का लेकर आई है। इसमें दिव्या और नील के बीच चालाकी और दांवपेंच का खेल प्रमुख रूप से दिखाई देता है। कहानी का आरंभ दिव्या के किरदार से होता है, जो अपने जीवन-यापन के लिए तरह-तरह के काम करती है। वहीं दूसरी ओर नील नितिन मुकेश अभिषेक वर्मा का किरदार निभा रहे हैं, एक अमीर और प्रभावशाली इंसान, जिसके जीवन में सबकुछ व्यवस्थित लगता है। लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है। दिव्या के हाथ कुछ ऐसा राज़ लग जाता है, जिससे वह नील को ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है। यहीं से दोनों के बीच बिल्ली और चूहे का खेल शुरू होता है। एक तरफ दिव्या की चतुराई है, तो दूसरी ओर नील का गुस्सा और हैरत, और यही टकराव फिल्म की कहानी को रोचक बनाता है।
निर्देशन उमेश शुक्ला की खासियत रही है कि वह मनोरंजन में सामाजिक संदेश और दिलचस्प ट्विस्ट जोड़ते हैं। ट्रेलर देखकर यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि 'एक चतुर नार' भी उसी शैली में तैयार की गई है। इसमें जहां हंसी-मज़ाक और हल्की-फुल्की कॉमिक टाइमिंग है, वहीं सस्पेंस और थ्रिलर भी है, जो दर्शकों को पूरे समय जोड़े रख सकता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |