मनीष मल्होत्रा ने किया अपनी पहली फिल्म का ऐलान
mumbai, Manish Malhotra,announced his first film

 बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म मेकर के तौर पर ... एक नए करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.... उनकी पहली फिल्म का टाइटल 'गुस्ताख इश्क' रखा गया है.....  जिसे लेकर खुद मनीष मल्होत्रा ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है..... मनीष मल्होत्रा ने फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर इसकी रिलीज़  डेट तक के बारे में खुलासा कर दिया है.... इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं...  हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है..... इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है और बताया कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है..... बता दे मनीष मल्होत्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है  .... और इस फिल्म के डायरेक्टर विभु पुरी है  ..... गुस्ताख इश्क' का एक डिटेल पोस्टर शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा की बचपन से ही मुझे सिनेमा से एक गहरा प्यार रहा है.... कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक, और वो फीलिंग्स जो क्रेडिट रोल के बाद भी दिल में बसी रहती हैं.... उस प्यार ने मुझे आकार दिया है और आज ये मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मैं एक सपना पूरा होते हुए देख रहा हूं..... इस नवम्बर, एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क'... कुछ पागल जैसा... थिएटर में रिलीज होगी ...

Dakhal News 24 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.