
Dakhal News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन उनके साथ एक हास्य कृत हो गया .......जिसने राहुल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.......पूर्णिया - अररिया रोड के जलालगढ़ ब्लॉक के पास जब राहुल गांधी बुलेट चला रहे थे.......और उनके पीछे प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे.......तभी भीड़ में से एक युवक अचानक निकलकर उनके बेहद करीब पहुंचा....... और गाल पर किस कर लिया.......इस अनपेक्षित हरकत से राहुल गांधी कुछ क्षण के लिए चौक गए...... लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...... युवक को भीड़ से दूर हटा दिया......रैली में मौजूद लोगों के अनुसार युवक को जबरदस्ती नियंत्रित किया गया...... ताकि वह दोबारा पास न आ सके...... इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है......कुछ लोग इसे राहुल गांधी के प्रति प्यार और जुड़ाव की मिसाल बता रहे हैं......तो वहीं कुछ लोग इसे सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही करार दे रहे हैं......खासकर तब जब राहुल गांधी को विशेष सुरक्षा प्राप्त है......इस यात्रा में तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे दिग्गज नेता भी मौजूद थे......यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |