
Dakhal News

भारत ने हर एक क्षेत्र में अपना परचम लहराया है .... चाहें वो सैन्य क्षेत्र हो ,विकास का क्षेत्र हो या फिर अंतरिक्ष हो .... भारत ने सभी क्षेत्र में इतिहास रचा है.... बता दे की भारत ने 23 अगस्त 2023 को एक ऐसा कीर्तिमान रचा था .... जिसे पूरी दुनिया ने देखा और उसे भारत की ताकत का एहसास हुआ....आज ही के दिन भारत चांद पर उतरने वाला चौथा देश बना था..... और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को 'राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस' के रूप में घोषित किया था ..... जिसके बाद हर साल 23 अगस्त को भारत अपना नेशनल स्पेस डे मनाता है..... आज 23 अगस्त है जिसे पूरा देश स्पेस डे के रूप में मना रहा है.... इस खास मौके पर पीएम मोदी और ISRO चीफ वी नारायणन ने देश की स्पेस पावर का जिक्र किया .... और मिशन गगनयान के बारे में जानकारी दी.... पीएम मोदी ने स्पेस डे पर अपना एक वीडियो शेयर किया है ....वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इस बार के थीम के बारे में बताया .....उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिये बताया की इस बार स्पेस डे की थीम 'आर्यभट्ट से गगनयान तक' है..... इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी है.... आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में ही नेशनल स्पेस डे .... हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है... ये देश के लिए गर्व की बात है ... मैं स्पेस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को, वैज्ञानिकों को, युवाओं को नेशनल स्पेस डे की बहुत बहुत बधाई देता हूं.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |