
Dakhal News

ऑनलाइन गेमिंग बिल अब संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है.....और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इस पर कानून बन जाएगा.....इस बिल का सीधा असर रियल मनी गेमिंग कंपनियों पर पड़ा है....सस्ते इंटरनेट और स्मार्टफोन्स की बदौलत भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ी है....लेकिन इसके साथ लोगों की बर्बादी की बढ़ी कहानियां भी जुड़ी है.... हजारों लोग अपनी मेहनत की कमाई इन गेम्स में गंवा चुके हैं....कई लोगों ने इसके कारण आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम भी उठाए है....सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए.....सदन में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेश किया....जो अब कानून बनने को तैयार है .... इस बिल के तहत रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी....जबकि ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स जैसे चेस, सॉलिटेयर को बढ़ावा दिया जाएगा.... सरकार का फोकस युवाओं को सुरक्षित, मनोरंजक और मानसिक रूप से लाभदायक गेमिंग का प्लेटफॉर्म देने पर है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |