
Dakhal News

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से उनके रिश्ते बिगड़ गए हैं और दोनों तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उस वक्त गोविंदा के वकील ने साफ किया था कि तलाक की अर्जी जरूर दाखिल हुई थी, लेकिन मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है।
सुनीता ने भी इंटरव्यू में कहा था कि वह गोविंदा से अलग नहीं होंगी। लेकिन अब एक बार फिर उनकी शादी पर सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता आहूजा ने मुंबई के बांद्रा फेमिली कोर्ट में तलाक की नई अर्जी दाखिल की है। यह याचिका हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत दिसंबर 2024 में दायर की गई थी। इसमें सुनीता ने गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं, लेकिन गोविंदा कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुए। वह काउंसलिंग सेशंस से भी दूर रहे, जबकि अदालत ने दोनों को उसमें शामिल होने का निर्देश दिया था। यही कारण है कि तलाक की कार्यवाही अब गंभीर मोड़ लेती नजर आ रही है। इन अफवाहों और विवादों के बीच बीती रात गोविंदा एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। पूरी तरह सफेद पोशाक, ट्राउज़र, जैकेट और कैज़ुअल टी-शर्ट में नजर आए एक्टर बेहद डैशिंग दिख रहे थे। उन्होंने डार्क एविएटर सनग्लासेस पहन रखे थे और क्लीन-शेव लुक में काफी स्मार्ट लगे। पैपराजी ने जैसे ही उन्हें कैमरे में कैद किया, गोविंदा ने हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस देकर सभी का अभिवादन किया। उनका यह अंदाज़ इस बात का संकेत था कि वे निजी जीवन की उथल-पुथल को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |