Patrakar Priyanshi Chaturvedi
90 के दशक में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही थी। इस दौरान दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'तू चोर मैं सिपाही', 'दिल्लगी' और 'आरजू' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद लंबे अंतराल के बाद साल 2008 में दोनों टशन में एक बार फिर साथ नज़र आए थे। अब करीब 16 साल बाद अक्षय और सैफ एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं। उनकी नई फिल्म का नाम है 'हैवान', जिसका निर्देशन प्रियदर्शन जाधव कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू हो चुकी है। हाल ही में अक्षय कुमार ने सेट से एक वीडियो भी शेयर किया है।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। इसी मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाथ में 'हैवान' नाम लिखा क्लैपबोर्ड थामे नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय, सैफ अली खान और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मज़ाक-मस्ती और बातचीत करते भी दिखते हैं। वीडियो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "हम सब थोड़े शैतान होते हैं। कुछ संत होते हैं, तो कुछ अंदर से राक्षस। अपने पसंदीदा डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ फिल्म हैवान की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। 18 साल बाद सैफ के साथ काम करके बेहद खुश हूँ। चलिए, हैवानियत की शुरुआत करते हैं।"
फैन्स लंबे समय बाद अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में दोनों सितारे शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी जोश में नजर आए। वहीं अक्षय कुमार की दूसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इस बार फिल्म में दर्शकों को डबल धमाका मिलेगा क्योंकि दोनों जॉली, अरशद वारसी और अक्षय कुमार, एक साथ नजर आएंगे। उनके साथ एक बार फिर सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में लौट रहे हैं। फिल्म में अक्षय और अरशद की कॉमेडी जुगलबंदी दर्शकों को खूब हंसाने वाली है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |