विवादों में फांसी जॉली एलएलबी 3
mumbai, Jolly LLB 3 ,stuck in controversy

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है......कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित इस फिल्म के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी  है...... लेकिन अब ये फिल्म कानूनी विवाद में उलझ गई है......पुणे के वाजेद खान और गणेश मास्खे ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है......जिसमें आरोप है कि टीजर में अदालत और न्यायपालिका का मजाक उड़ाया गया है......खासतौर पर एक सीन जिसमें अरशद और अक्षय, जज सुंदर लाल त्रिपाठी  को मामू कह कर बुलाते है.....शिकायतकर्ताओं ने इसे कोर्ट की गरिमा के खिलाफ बताया  है......शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वकालत एक सम्मानजनक पेशा है...... और इस तरह से जुडिशियरी का मजाक उड़ाना अस्वीकार्य है......कोर्ट ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को समन भेजा है...... और सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय की है......अब देखना होगा कि क्या 19 सितंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म समय पर सिनेमाघरों में पहुंच पाएगी या नहीं....

 
 
..
Dakhal News 22 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.