संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध गरुड़ द्वार तक पहुंचा संदिग्ध
new delhi,Major breach , Parliament

देश की संसद जिसे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे सुरक्षित और सबसे महत्वपूर्ण भवन माना जाता है : उसकी सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है : संसद की सुरक्षा में एक और बड़ी सेंध लग गई है : आज सुबह करीब साढ़े छह बजे... एक शख्स रेल भवन की ओर से पेड़ पर चढ़ा, दीवार फांदी और संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया :  लेकिन जैसे ही वह शख्स आगे बढ़ा :  वहां तैनात CISF के जवानों ने उसे पकड़ लिया ;  शख्स को तुरंत हिरासत में लेकर अब दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है ; हिरासत में लिए गए इस व्यक्ति से पूछताछ चल रही है ; उसकी पहचान की जा रही है और यह भी जांच हो रही है कि क्या उसके पास कोई हथियार था : और संसद परिसर में घुसने का उसका मकसद आखिर क्या था? आपको ये भी बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है : अगस्त 2024 में भी एक युवक रेड क्रॉस रोड की ओर से दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया था :  हालांकि तब भी उसे गेट तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया गया था : वहीं, दिसंबर 2023 में संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी :  जब लोकसभा की विज़िटर गैलरी से दो संदिग्ध छलांग लगाकर सदन के अंदर आ गए थे : दोनों ने बेंच पर चढ़कर हंगामा किया और पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई थी : इन घटनाओं के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि संसद जैसे सुपर-हाई सिक्योरिटी ज़ोन में बार-बार ऐसी घुसपैठ कैसे हो रही है : और सुरक्षा इंतजाम में आखिर इतनी खामी क्यों नज़र आ रही है :

 
 
Dakhal News 22 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.