Dakhal News
हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं.... लेकिन कुछ फिल्मों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ जाता है कि लोग उन्हें देखने से पहले ही बॉयकॉट करने लगते हैं.... हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स ऐसे ही विवादों के घेरे में नज़र आ रही है ... फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कोलकाता में हंगामा हुआ था ... जिसे निर्देशक ने राजनीतिक दबाव का नतीजा बताया .... अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती खुलकर सामने आए हैं.... उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बिना फिल्म देखे विरोध क्यों किया जा रहा है.... उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि जब सच्चाई सामने आती है.... तो कुछ लोगों को उससे दिक्कत होती है ...... द बंगाल फाइल्स का विरोध कर रहे लोगों पर भी अभिनेता ने निशाना साधते हुए कहा की .... हर कोई सच्चाई से डरता है ..... बता दे की फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी... और इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे,....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |