भारत के अंतरिक्ष हीरो ने की रक्षा मंत्री से मुलाकात
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के सफल एक्सिओम-4 मिशन से लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की...... इससे पहले उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी ......नासा और एक्सिओम स्पेस के इस ऐतिहासिक मिशन में पायलट की भूमिका निभाने वाले शुक्ला 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे ...... और रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे ...... उनकी इस उपलब्धि ने ना सिर्फ भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है...... बल्कि वैश्विक मंच पर भी भारत की वैज्ञानिक और सैन्य क्षमता को मजबूत किया है...... रक्षा मंत्री ने शुक्ला की इस अद्भुत उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी ...... और कहा कि वे देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं ......