आइजोल । मिजोरम में प्रतिबंधित ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए असम रायफल्स ने बड़ी सफलता हासिल की है। असम रायफल्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाकर असम रायफल्स ने मिजोरम के जोखावथार क्रशिंग पॉइंट इलाके से 70 हजार नशीले पदार्थ याबा तथा मेथाफेटामाइन टेबलेट जब्त की।
जब्त किए गए टेबलेट का वजन 6.86 किलोग्राम बताया गया है। इस नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में मूल्य लगभग 21 करोड़ बतायी गया है। असम रायफल्स ने जब्त किए गए टेबलेट को बाद में कानूनी कार्रवाई के लिए आइजोल के नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया। हालांकि, इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।