रजनीकांत के साथ 'जेलर 2' में दिखेगा मिथुन चक्रवर्ती का
mumbai, Mithun Chakraborty,

साउथ के सुपरस्टार और 'भगवान' कहे जाने वाले रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'कुली' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस सफलता के बाद अब थलाइवा अपने ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट 'जेलर' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर नेल्सन दिलीपकुमार करेंगे। दर्शक पहले से ही 'जेलर 2' को लेकर रोमांचित हैं और अब इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जेलर 2' की स्टार कास्ट में अब मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है। उन्हें फिल्म में एक बेहद अहम किरदार के लिए चुना गया है और उम्मीद है कि वह इस हफ्ते के अंत तक रजनीकांत के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। इससे पहले भी रजनीकांत और मिथुन साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने हिंदी फिल्म 'भ्रष्टाचार' (1989) और बंगाली फिल्म 'भाग्य देवता' (1997) में स्क्रीन शेयर की थी।

'जेलर' 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके जबरदस्त सफलता हासिल की थी। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक साबित हुई। फिल्म में मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई थीं। फैंस के लिए खुशखबरी यह भी है कि 'जेलर' अब अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। वहीं, दर्शकों की नजरें अब इसके सीक्वल 'जेलर 2' पर टिकी हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

 
Dakhal News 19 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.